Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव को हुई जेल, जानिये क्या है मामला

0 160

अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव को आज जेल भेज दिया गया है. यह कार्रवाई एमपी एमएलए विशेष न्यायालय के आदेश पर हुई. मामला साल 2019 का है, जब दरभंगा के रैयाम थाना क्षेत्र के समैला गांव में मारपीट का आरोप लगा था. यह आरोप मिश्रीलाल यादव और उनके समर्थकों पर लगाया गया था.

भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव को हुई जेल

बुधवार को, तीन महीने पहले ही एमपी एमएलए कोर्ट ने मिश्रीलाल यादव को दोषी करार दिया था. उसे तीन महीने की सजा और ₹500 का जुर्माना लगाया गया था. उस समय, वह आज सजा माफ याचिका दाखिल करने कोर्ट पहुंचे थे.

वहीं, व्यवहार न्यायालय के एमपी एमएलए ADJ 3 सुमन कुमार दिवाकर के कोर्ट ने पुराने मारपीट के मामले में तीन महीने की सजा सुनाई थी. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई, और फैसला आने वाला था. उस दिन, आरोपी ने सजा की रद्दीकरण के लिए अपील भी दाखिल की.

अंत में, भाजपा विधायक को 24 घंटे की कस्टडी में मंडल कारा दरभंगा भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस ने शुरू की माई बहिन योजना: महिलाओं को मिलेगा हर माह 2500 रूपये

Leave a comment