Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) हुईं कोरोना संक्रमित, बैठक में शामिल कई लोगों हुए संक्रमित

0 606

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वो कोरोना से संक्रमित पायी गई हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने ये जानकारी दी है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कोरोना संक्रमित हो गई हैं। बीते दिनों सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलीं उनमें से भी बहुत से लोग संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना संक्रमित होने के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने खुद  को घर में आइसोलेट कर लिया है। अभी उनका इलाज चल रहा है। बुधवार को उन्हें हल्का बुखार आया था तब जांच में वो कोरोना संक्रमित पायी गईं।  सोनिया गांधी धीरे-धीरे रिकवर हो रही हैं। रणदीप सूरजेवाला ने बताया है कि 8 जून तक सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) 8 जून से पहले स्वस्थ हो जायेंगी।

Leave a comment