Sen your news articles to publish at [email protected]
Lightning In Nawada: बिहार के नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत, चौथा गंभीर
Lightning In Nawada: बिहार के नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं चौथा गंभीर रुप से झुलस गया है।
Bihar : बिहार में वज्रपात से एक साथ तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक बुरी तरह से झुलस गया। आननफानन में आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
नवादा में एक साथ चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिरा, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामरण पंचायत के एकंबा गांव की है।
मृतकों की पहचान सकिंदर राजवंशी के पुत्र विक्रम कुमार (17), सुनील राजवंशी के पुत्र मोनू कुमार (25) और कमन राजवंशी के पुत्र इंद्रदेव राजवंशी (50) के रूप में की गई हैं।घायल युवक की पहचान प्रमोद राजवंशी के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। ये सभी लोग रजौली थाना क्षेत्र के एकंबा गांव के बताए जाते हैं।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी लोग गांव के बधार में खेत में काम कर रहे थे। अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए ये सभी लोग पास के महुआ के पेड़ के नीचे छिप गए। तभी तेज बारिश के साथ-साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही विक्रम कुमार, मोनू कुमार और इंद्रदेव राजवंशी की मौत हो गई।
एक साथ तीन मौतों के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हैं। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया हैं।
रजौली अंचलाधिकारी गुफरान मजहरी ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत सभी मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। सूरज कुमार का इलाज रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए नवादा रेफर किया गया हैं।