Sen your news articles to publish at [email protected]
Dharmraj Nishad Poster: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद का एक अनोखा पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर का कंटेंट इतना अलग है कि सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब प्रतिक्रियाएं हो रही हैं।
यूपी में चुनावी माहौल गरम है और जगह-जगह पोस्टर वार देखने को मिल रही है। इसी बीच, कटेहरी से बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद का एक दिलचस्प पोस्टर वायरल हो गया है।
इस पोस्टर में एक अनोखी अपील की गई है, जो लोगों को हंसी में डाल रही है। पोस्टर पर अवधी में लिखा है – “या ता अबकी जिताय द, या ता टिकठी प लेटाय द!!” जिसका अर्थ है – “या तो इस बार चुनाव में जिता दो, या फिर अर्थी पर लिटा दो।”
अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। यहां पहले लालजी वर्मा विधायक थे, जो अब सांसद बन गए हैं, और उनके इस्तीफे से यह सीट खाली हुई है।
बीजेपी ने इस बार धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया है। उनके प्रचार के लिए लगाए गए पोस्टर में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीरें लगी हुई हैं, जो इसे और ध्यान आकर्षित कर रहा है।
कटेहरी सीट पर धर्मराज निषाद का मुकाबला समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शोभावती वर्मा (लालजी वर्मा की पत्नी) और बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा से है। 20 नवंबर को कटेहरी समेत यूपी की आठ अन्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, और धर्मराज निषाद का यह अनोखा पोस्टर इस समय क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।