Sen your news articles to publish at [email protected]
PM Modi Bhagalpur Visit: पीएम मोदी का फरवरी में बिहार दौरा, 24 फरवरी को आएंगे भागलपुर; किसानों को देंगे कई सौगात
PM Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बिहार पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले महीने यानी फरवरी 2025 में बिहार दौरा होने वाला है। आगामी 24 फरवरी को पीएम भागलपुर आएंगे। इस दौरान वे किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के साथ ही कई और सौगात बिहारवासियों को देने वाले हैं। वे केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं की शुरुआत भी कर सकते हैं। इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार (24 जनवरी) को बिहार पहुंच रहे हैं। वे पीएम मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार शाम को इस संबंध में पूछे जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आने की संभावना जताई है। उधर, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को ही इसकी तैयारियों की समीक्षा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
शिवराज शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.05 बजे भागलपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सारी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक करीब डेढ़ घंटे होगी। मंत्री दोपहर 2.45 बजे एयरपोर्ट से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्रियों के आगमन को लेकर भागलपुर डीएम ने सारी तैयारी पुख्ता कर ली है। सुरक्षा से लेकर लाइजनिंग तक के लिए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर ली गई है।