Sen your news articles to publish at [email protected]
White Hair:सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
White Hair:आज के दौर में सफेद बालों की समस्या बहुत आम हो चुकी है। कम उम्र के लोगों में ये भी ये समस्या होती जा रही है। कई लोगों को टेंशन, स्ट्रेस, शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस के शिकार हो जाते हैं, जिससे उनके बाल सफेद हो जाते हैं। इस समस्या से निदान पाने के लिए केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके कारण बाल खराब हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इस समस्या से हमेशा के लिए निदान पाने के लिए कुछ आपको घरेलू उपाय बता रहे हैं। इन चीजों का इस्तेमाल करने से बालों का कालापन वापस लाने के लिए किया जाता है।
मेथी के दानों को पीसकर पाउडर बनाकर तैयार कर लें अब इसमें नींबू का रस मिक्स करते हुए पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगायें। इससे कम उम्र में सफेद बालों की समस्या दूर हो जायेगी।
मेथी के दानों में बहुत सारे औषधीय गुण होते हैं। यदि आपको अपने बाल फिर से डार्क करने हैं तो 2 चम्मच मेठी के दानों को पानी में डालकर उबाल लें और ठंडा कर ले अब इस पानी से बालों को धोयें।
नारियल का तेल त्वचा और बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसके साथ यदि मेथी के दानों को पीसकर सिर पर लगा लेंगे तो न केवल बाल सफेद काले होंगे, बल्कि हेयर फॉल और डैंड्रफ से भी निजात मिल जायेगी।
मेथी के दानों को रात के वक्त पानी से भरे बर्तन में भिगोने के लिए रख दें। फिर अगली सुबह इसका पेस्ट बनाकर सिर पर लगायें। यदि कुछ दिनों तक ऐसा करेंगे तो बालों की सफेदी दूर हो जायेगी।
बालों को बेहतर करने किए मेथी का इस्तेमाल काफी किया जाता है यदि आप इस मसाले के साथ गुड़ का भी सेवन करेंगे तो सफेद बालों की परेशानी से जल्द छुटकारा मिल जायेगा। इसके अलावा मेथी हेयर फॉल रोकने में भी काफी असरदार है।