Sen your news articles to publish at [email protected]
पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक ही परिवार के सभी लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की घटना ने हर किसी के दिल को झकझोर के रख दिया है। आर्थिक तंगी से परेशान होकर परिवार के सभी सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। अब इस घटना पर सियासत तेज हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। साथ ही उन्होंने डबल इंजन सरकार पर करारा निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, समस्तीपुर में एक गरीब परिवार के सभी 5 सदस्यों ने गरीबी, भुखमरी, आर्थिक तंगी, महंगाई, बेरोजगारी और बदहाली से त्रस्त होकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दर्दनाक, हृदय विदारक, दुःखद और कथित डबल इंजन सरकार के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा एवं काला धब्बा है।
समस्तीपुर में एक गरीब परिवार के सभी 5 सदस्यों ने गरीबी, भुखमरी, आर्थिक तंगी, महंगाई, बेरोजगारी और बदहाली से त्रस्त होकर सामूहिक आत्महत्या कर ली।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दर्दनाक, हृदय विदारक, दुःखद और कथित डबल इंजन सरकार के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा एवं काला धब्बा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 6, 2022
समस्तीपुर जिले के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव में कर्ज की वजह से तंग आकर एक ही परिवार के सभी लोगों ने फंदे से लटकर अपनी जान गवां दी। मृतकों की पहचान, 42 वर्षीय मनोज झा, 38 वर्षीय सुंदर मणि, 65 वर्षीय सीता देवी, 10 वर्षीय सत्यम और 7 साल के शिवम के रूप में हुई। आर्थिक तंगी से परेशान परिवार कई समूह से कर्ज लिया था और पैसा नहीं लौटा पा रहा था। इसी वजह से सभी तनाव में थे अंत में आकर उन्होंने ये खौफनाक कदम उठा लिया।