Sen your news articles to publish at [email protected]
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म परदेस में अपने चुलबुले अंदाज से सबको अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) एक लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। भले ही वो फिल्मों से दूर हैं लेकिन दर्शक उन्हें आज भी उतना ही पसंद करते हैं। महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को लेकर अब ऐसी जिसे सुनकर उनके चाहने वालों के दिल टूट जायेंगे। महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ये जानकारी दी है।
View this post on Instagram
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो कैंसर जर्नी के दौरान है। उनके बाल छोटे-छोटे हैं। बीमारी के दौरान भी महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) का मुस्कुराता हुआ चेहरा नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कैप्शन में लिखा, मैंने एक महीने पहले महिमा चौधरी को फोन किया था। तब मैं यूएस में था। एक फिल्म को लेकर मुझे उनसे बात करनी थी। हमारी अच्छी बातचीत हो रही थी। तब पता चला महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।
उनका जीवन जीने का तरीका और उनका एटिट्यूड दुनियाभर की महिलाओं को जीवन जीने की एक नई प्रेरणा दे सकता है। वो चाहती थीं कि मैं उनकी इस जर्नी को सबके सामने लाऊं। लोगों को बताने के दौरान मैं उसका हिस्सा बनूं। उन्होंने मेरी तारीफ की लेकिन मैं ये बोलना चाहता हूं की महिमा तुम मेरी हीरो हो। दोस्तों महिमा के लिए प्यार, दुआ करें। अब वो वापसी कर रही हैं। वो दोबारा उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। अब आपके पास मौका है ब्रिलियंस को पाने का। जय हो।