Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar:राज्यकीय शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने लोगों का भ्रम दूर करते हुए बताया है कि बिहार में TET यानि की शिक्षक पात्रता परीक्षा जारी रहेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी लेकिन वास्तविकता यह है कि टीईटी को अभी बंद नहीं किया गया है। बिहार में टीईटी की परीक्षा पहले की तरह होती रहेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के फैसले को समझने में मीडिया को गलती हुई जिसके कारण गलत रिपोर्टिंग की गई ऐसे में लोगों में संशय की स्थिति बन गई थी।
शिक्षा मंत्री बोले कि केवल सातवें चरण की शिक्षक बहाली तक टीईटी नहीं होगी। अगर नई टीईटी परीक्षा लिया गया तब शिक्षको की नियुक्ति में देरी होगी। इसलिए ऐसा निर्णय लिया गया है सातवें चरण की बहाली तक टीईटी नहीं होगी।नियुक्तियां लंबित ना हो जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है। वर्तमान परिस्थिति में इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
वर्तमान में जारी प्रावधान के अनुसार, शिक्षक की नियुक्ति के लिए CTET और BTET दोनों में से किसी परीक्षा में पास छात्र अभ्यर्थी बनने के पात्र हो जाते हैं और नियुक्ति हेतु अभ्यावेदन देते हैं। वर्तमान रिक्तियों के मद्देनजर पूर्व में हुई इन दोनों तरह की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र संतोषजनक संख्या में पहले से उपलब्ध हैं।
बिहार सरकार छठे चरण की नियुक्ति को तत्काल पूरा कर अगले चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरु करना चाहती है। राज्य सरकार के द्वारा पात्रता परीक्षा अभी आयोजित करने से अगले चरण की नियुक्ति की प्रकिया प्रभावित होगी और उसमें और देरी होगी। इसी परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विभाग ने अभी इस परीक्षा को स्थगित रखने का फैसला किया है।