Sen your news articles to publish at [email protected]
Tejashwi Yadav:केंद्र सरकार के द्वारा सेना भर्ती के लिए आयोजित नई अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन जारी है। बिहार के अलग-अलग शहरों में छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, बक्सर, आरा के बाद अब नवादा और जहानाबाद, सहरसा समेत अन्य जिलों में भी छात्र रोड पर उतर आए हैं। अब विपक्ष नेता तेजस्वी यादव (Tejashw Yadav) ने अग्निपथ योजना पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अग्निपथ योजना को ठेका प्रथा बताया है।
ठेकेदारी प्रथा के तहत संविधान प्रदत्त आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है। रेलवे और लेटरल एंट्री में ऐसा ही हो रहा है।#अग्निपथ योजना के तहत भाजपा और संघ अपने अनुषांगिक संगठनों के तंग विचारों एवं घृणा से लैस लोगों व Fringe elements को सरकारी खर्चे पर ट्रेनिंग दिलाने को आतुर है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 15, 2022
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर लिखा, अगर देश के सबसे बड़े न्योक्ता भारतीय रेलवे (Indian Railway) और सेना में नौकरियां ठेके और सिविल सेवा में लेटरिंग के नाम पर दी जाने लगेंगे तो युवा क्या करेंगे? क्या युवा पढ़ाई और चार वर्ष की संविदा नौकरी भविष्य में बीजेपी के पूंजीपति मित्रों के व्यवसायिक ठिकानों की रखवाली के लिए करेंगे? तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा- अग्नीपथ योजना के अंतर्गत शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर कम अवधि की अस्थाई सेवा की हुई एक बड़ी आबादी 22 वर्ष की आयु में बेरोजगार हो जाएगी। क्या इससे देश में कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं होगी?
#अग्निपथ_योजना के अंतर्गत शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर कम अवधि की अस्थायी सेवा की हुई एक बड़ी आबादी 22 वर्ष की आयु में बेरोजगार हो जाएगी। क्या इससे देश में क़ानून व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न नहीं होगी?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 15, 2022
दूसरा ट्वीट कर लिखा, ठेकेदारी प्रथा के तहत संविधान प्रदत्त आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है। रेलवे और लेटरल एंट्री में ऐसा ही हो रहा है। #अग्निपथ योजना के तहत भाजपा और संघ अपने अनुषांगिक संगठनों के तंग विचारों एवं घृणा से लैस लोगों व Fringe elements को सरकारी खर्चे पर ट्रेनिंग दिलाने को आतुर है।