Sen your news articles to publish at [email protected]
Agnipath scheme protest:सेना भर्ती में अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) को लेकर बिहार से शुरु हुए विरोध प्रदर्शन ने पूरे देश में आग फैला दी है। जहां बिहार में पथराव हुआ और ट्रेन में आगजनी हुई है तो वहीं देश के बाकी राज्यों में यह जोरदार इसका विरोध किया जा रहा है। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में लोग इसके खिलाफ सड़कों पर आ गए हैं। युवा अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) को वापस मिलने की मांग कर रहे हैं।
नवादा जिले के बीजेपी (BJP) जिला कार्यालय में कुछ उपद्रवियों तत्वों ने हमला किया है। अफरातफरी के माहौल के बीच बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद उसमें आग लगा दी। बड़ी मुश्किल से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बीजेपी के 2 विधायकों पर हमले भी किए गए हैं। छपरा सदर के बीजेपी विधायक डॉ. सी एन गुप्ता के घर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है। वहीं वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी पर भी हमला हुआ। नवादा में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी ऑफिस में आग लगा दी। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि लगता है कि युवाओं के पास सही संदेश नहीं पहुंच पाया जो पहुंचना चाहिए था। वो इस योजना को नहीं समझ पाए हैं। मैं आप लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वह पहले पूरी चीजों को समझें। 4 साल देश की सेवा करने के बाद वो कई सरकारी विभागों में जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से अपील की वो किसी के बहकावे में ना आए। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “युवा साथियो,अग्निपथ योजना आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं। माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे यूपी सरकार अग्निवीरों को पुलिस और अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।”
गुरुग्राम और पलवल में भी युवा बवाल कर रहे हैं। पलवल में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी है। डीसी कार्यालय में भी तोड़फोड़ लगा दी गई। मध्यप्रदेश में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, न कोई रैंक, न कोई पेंशन। बीते दो सालों से कोई भर्ती भी नहीं हुई है। न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य है, न सरकार का सेना के प्रति सम्मान। देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हे ‘अग्निपथ’ पर चला कर इनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर तरफ़ विरोध हो रहा है। युवा बहुत नाराज़ हैं, उनकी मांग एकदम सही है। सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से अपील है कि युवाओं को 4 साल नहीं, पूरी ज़िंदगी देश सेवा करने का मौक़ा दिया जाए। पिछले दो साल सेना में भर्तियां ना होने की वजह से जिनकी आयु निकल गई है, उन्हें भी मौका दिया जाए।