Sen your news articles to publish at [email protected]
IND VS SA SERIES: टी20 का पाँचवाँ मैच बारिश में धुला, सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म
साउथ अफ्रीका-इंडिया के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज 2-2 के स्कोर पर ड्रॉ
IND VS SA SERIES: साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज ड्रॉ हो गई। पाँचवाँ मैच बारिश में धुल गया। इस तरह से सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया।
IND VS SA SERIES: साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज ड्रॉ हो गई। पाँचवाँ मैच बारिश में धुल गया। इस तरह से सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गया ये मैच रद कर दिया गया।
इस पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 28 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 15 रन और रितुराज गायकवाड़ ने 10 रन बनाए थे। वहीं बारिश की वजह से जब गेम रोका गया तो उस समय रिषभ पंत एक और श्रेयस अय्यर बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। इस दौरान कुल 3.3 ओवर का ही मैच हो पाया था।
उधर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने ईशान किशन और रितुराज के विकेट चटकाए।
वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।
इससे पहले साउथ अफ्रीका के कार्यकारी कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के रग्युलर कप्तान तेंबा बयूमा कोइस हनी की चोट की वजह से सीरीज के पाँचवें और अंतिम मैच में नहीं खेल रहे हैं।
बेंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम खेले जाने वाले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अपने पाँचवें टी20 मैच के लिए टीम में तीन बदलाव किए हैं। वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अब सीरीज के पहले हुए चार मैचों की बात करते हैं। नई दिल्ली के अरुण जेटली सीरीज स्टेडियम में 9 जून को खेला गया सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता था।
सीरीज का दूसरा मैच 12 जून को उड़ीसा के कटक स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीतकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली थी।
वहीं 14 जून को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया। इसके साथ ही 17 जून को राजकोट स्टेडियम में 17 जून को खेले गए चौथे मैच में भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम को 82 रन से हरा दिया।