Sen your news articles to publish at [email protected]
Agnipath Protest:केंद्र सरकार के द्वारा बनाई गई अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस स्कीम को लेकर सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन जिस राज्य में देखने को मिला उसमें सबसे अग्रणी बिहार ही रहा। अब खबर आ रही है कि अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath Protest) में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज पैदल मार्च निकालेंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि 22 जून को महागठबंधन के सभी विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे। लेकिन इस पैदल मार्च में कांग्रेस के कोई भी विधायक या नेता शामिल नहीं रहेगा। क्योंकि कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले ही अपने सभी विधायकों को दिल्ली में बुला लिया है।
युवाओं को नौकरी एवं #अग्निपथ योजना के वापसी की माँग को लेकर आज 22 जून, सुबह 9 बजे श्री @yadavtejashwi जी के नेतृत्व में महागठबंधन के सभी माननीय विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे।
युवाओं का बल, राष्ट्रीय जनता दल।— Ritu Jaiswal (@activistritu) June 22, 2022
बीती शाम पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जब युवा की आत्मा मर रही हो तब समझो कि देश की आत्मा मर रही है। सभी लोग ये जानते हैं कि बेरोजगारी चरम पर है। देश में मात्र दो ऐसी ही सेवाएं हैं जिसमें रोजगार के अवसर थे। पहला रेलवे जिसको प्राइवेट कर दिया गया और दूसरी सेना लेकिन अब यहां भी ठेकेदारी प्रथा शुरू कर दी गई है।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ऐसे बहुत सारे युवा हैं जिनका सिर्फ ज्वाइनिंग लेटर आना था। उनका सब कुछ फाइनल हो गईं लेकिन अब उन्हें भी सारी प्रक्रिया से दोबारा गुजरना पड़ेगा। इसकी वजह से अब लोगों के मन में आक्रोश है। नौजवान अपने भवि्ष्य को लेकर चिंतित हैं। बीजेपी वाले चाहते हैं कि नौजवानों से अपने कार्यालय की चौकीदारी करवायें। केंद्र सरकार कानून को जल्द वापस लेना होगा। केंद्र सरकार कानून बना सकती है और बदल सकती है लेकिन जनता सरकार बना भी सकती है और गिरा भी सकती है।