Sen your news articles to publish at [email protected]
Kangana Ranaut:महाराष्ट्र में सीएम उद्दव ठाकरे की कुर्सी मुश्किलों में पड़ गई है। खुद शिवसेना के नेता और विधायक ही अपनी पार्टी के खिलाफ बागी हो गए। बुधवार को फेसबुक लाइव के जरिए उद्दव ठाकरे ने ये साफ कह दिया है कि वो इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। इन सबके बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उद्दव ठाकरे को जो श्रॉप दिया था वो सच साबित होता हुआ दिख रहा है। कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे पर महिलाओं को श्राप भारी पड़ गया है।
साल 2020 में महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी के द्वारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस पर बुलडोजर चलवाया था। तब कंगना ने उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली थी। कंगना ने कहा था कि एक दिन उद्धव ठाकरे का अहंकार बिखर जायेगा। जब कोई आदमी औरत का अपमान करती है, उसके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाता है, उसी वक्त से से उसका पतन होना शुरू हो जाता है। इसके आगे कंगना कहती हैं कि उद्धव ठाकरे, तुम्हें क्या लगता है कि तुमने मुझसे बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड जरुर टूटेगा। कंगना बोली थीं कि जब कोई सरकार के मनमाने फैसले के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है, तो यह व्यक्ति की जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत होती है।
Once #KanganaRanaut said
“Today my house is broken..
Tomorrow your pride will break!!!”#UddhavSarkarOnEdge#UddhavThackeray
pic.twitter.com/3YOiGfNVcs— ★ɬąཞą★ (@tariishh) June 22, 2022
वहीं दूसरी ओर अमरावती से सांसद नवणीत राणा को हनुमान चालीसा के लिए शिवसेना ने जेल में डलवा दिया था। अजान विवाद के बीच नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे को हनुमान चालीसा पढ़ने को कहा था और ऐसा न करने पर मातोश्री जाकर उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ने को कहा। इस विवाद में राणा दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तब नवणीत राणा ने कहा था क देखना उद्दव ठाकरे का घमंड जरुर टूटेगा।