Sen your news articles to publish at [email protected]
Patna:बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार की सुबह पटना के हथुआ मार्केट में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में मार्केट में मौजूद कई दुकानें आ गई। आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग इतनी तेज है कि उसे बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
मार्केट में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल मच गया। शुरुआत में तो किसी को समझ में नहीं आया कि क्या किया जाए। इसके बाद दमकल विभाग को फोन करके आग लगने की घटना के संबंध में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की ओर से आग बुझाने के लिए 16 गाड़ियां भेजी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में दुकानदार पहुंच चुके हैं। मार्केट में मौजूद बहुत सी दुकानें जलकर राख हो गई है। इसमें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है किसी दुकान में शॉर्ट शर्किट होने की वजह से ये आग लगी है। एक दुकान से ये आग चारों ओर फैल गई। आग की भयावहता को देखते हुए दानापुर, पटना सिटी, कंकड़बाग, फुलवारीशरीफ, हाजीपुर आदि जगहों से दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई हैं।