Sen your news articles to publish at [email protected]
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब तेजप्रताप ने पटना में निर्मित हुए इस्कॉन मंदिर को लेकर बड़ी बात कह डाली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, पटना इस्कॉन में बहुत बड़ा खेल चल रहा है मैं जल्द ही इसका खुलासा करुंगा। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि वो कब इसका खुलासा करेंगे।
पटना इस्कॉन में चल रहा है बहुत बड़ा खेल जल्द ही करूँगा खुलासा pic.twitter.com/e48lrcQLl5
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 11, 2022
बता दें कि तेजप्रताप यादव ने इससे पहले भी फेसबुक पर लाइव आकर पटना के इस्कॉन मंदिर प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। तेजप्रताप ने कहा था कि इस मंदिर को बर्बाद किया जा रहा है। इसकी आड़ में गंदगी फैलाई जा रही है। यहां पर महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। 8 साल के मासूम का मंदिर में शोषण किया गया था। तेजप्रताप ने कहा था मेरे पास पक्के सबूत है मैं इसको सबके सामने दिखाऊंगा।
तेजप्रताप ने कहा था पटना के इस्कॉन मंदिर में छठियार का आयोजन होता नहीं मिला। पूरे विश्व में जन्माष्टमी के छठे दिन बाद यह पर्व मनाया गया लेकिन पटना के इस्कॉन में कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पटना इस्कॉन के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास, उनके भक्त हरिकेशव दास, हरि प्रेम दास और प्रमोद ने इस्कॉन मंदिर को बर्बाद करने का काम किया है।