Sen your news articles to publish at [email protected]
Petrol Diesel Price in Bihar:बिहार के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में भारी उछाल देखने को मिला है। राजधानी पटना से लेकर भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा पूर्णिया में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।
राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 32 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की 28 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी हुई है। वहीं, भागलपुर में भी पेट्रोल के कीमत में 14 पैसे और डीजल में 13 पैसे बढ़ गया है। पूर्णिया में शनिवार को पेट्रोल 1.02 रुपये और डीजल 96 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया।
आइए जानते हैं बिहार के अलग-अलग शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत-
अररिया 109.23 95.88
अरवल 107.81 94.57
औरंगाबाद 108.75 95.45
बांका 108.68 95.36
बेगूसराय 106.95 93.74
भागलपुर 108.68 95.36
समस्तीपुर 107.33 94.10
सारण 107.70 94.47
सीवान 108.62 95.32
शेखपुरा 108.56 95.27
शिवहर 108.56 95.25
सीतामढ़ी 108.67 95.35
सुपौल 108.80 95.47
वैशाली 107.82 94.56
प. चंपारण 109.31 95.97
भोजपुर 107.89 94.65
बक्सर 108.72 95.42
दरभंगा 107.91 94.65
पू. चंपारण 109.00 95.68
गया 108.29 95.01
गोपालगंज 108.69 95.39
जहानाबाद 107.80 94.56
जमुई 108.96 95.65
कैमूर 109.08 95.76
कटिहार 108.99 95.65
खगड़िया 107.59 94.34
किशनगंज 109.47 96.10
लखीसराय 108.88 95.57
मधेपुरा 108.35 95.05
मुंगेर 109.15 95.80
मुजफ्फरपुर 108.36 95.06
नालंदा 107.85 94.61
नवादा 108.39 95.11
पटना 107.59 94.36
पूर्णिया 109.74 96.36
रोहतास 108.80 95.50
सहरसा 108.15 94.87