Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने शिंदे और बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा, हिम्मत है तो मध्यवर्ती चुनाव में सामने आओ

0 254

Maharashtra Politics:महाराष्ट्र में अपनी सत्ता गवां चुके उद्धव ठाकरे ने नवनिर्वाचित  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बीजेपी को चुनौती दे डाली है। उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी को कहा, हिम्मत है तो नवनिर्वाचित चुनाव में आओ और लड़ो। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल को खेलने की बजाय चलो जनता के दरबार में चलते हैं। हम गलत हुए तो लोग हमें घर पर ही बिठा देंगे  यदि आप गलत हो तो लोग आपको घर पर बिठा देंगे।

ठाकरे ने कहा, अभी जो हो रहा है वह इस तथ्य पर आधारित है कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के संविधान को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। देश की आजादी के अमृत जयंती वर्ष में महाराष्ट्र में जो शुरू हुआ है उसके बारे में सभी सच बोलें। विधानसभा का मनमाना आचरण संविधान का अपमान है। जिला अध्यक्षों से ठाकरे बोले  लड़ना है तो मेरे साथ रहिए। शिवसेना को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट में सियासती उठक-पठक के बीच उद्धव ठाकरे ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफा देने के बाद बागी दल का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है।

 

Leave a comment