Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

CM Kejriwal: विधानसभा में सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने बोला फिल्म दीवार का डायलॉग्स 

0 151

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

CM Kejriwal:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) एमसीडी चुनाव नहीं करवाए जाने पर बीजेपी पर बरस पड़े। दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि  ये फंड का रोना रोते रहते हैं। हमने सारे फंड दे दिए, लेकिन अब तक केंद्र के अधीन आ गई एमसीडी, अब उनसे लो फंड, सेंटर से ले आओ फंड। अभी भी ये कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म दीवार का डायलॉग्स बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि अमिताभ बच्चन की एक फ़िल्म आई थी दीवार। अमिताभ बच्चन कहते हैं, मेरे पास धन है दौलत है, बंगला है गाड़ी है…शशि कपूर कहते हैं मेरे पास मां है। आज बीजेपी वाले धमकी देते हैं कि हमारे पास ईडी है, इनकम टैक्स है सीबीआई है।  दिल्ली पुलिस है, सारी दौलत है, हर जिले में बड़े बड़े ऑफिस हैं। तुम्हारे पास क्या है। दिल्ली की 2 करोड़ जनता एकसाथ बोलती है हमारे साथ हमारा बेटा केजरीवाल है।

बीजेपी सदस्यों पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘केजरीवाल से नफरत करते करते तुम लोग देश से नफरत कर बैठे। केजरीवाल आएगा जाएगा। लेकिन यदि आपने चुनाव कराने बंद कर दिए, संविधान के चीथड़े कर दोगे, यह देश नहीं बचेगा। बिधूड़ी साहब आप भी नहीं रहोगे, मैं भी नहीं रहूंगा। हम अमर थोड़ी हैं, मैं भी मर जाऊंगा, आप भी मर जाऊंगा। लेकिन आपके बच्चे आपको गाली देंगे कि मेरे बाप ने सदन में कहा था जनतंत्र खत्म कर देना चाहिए।

उदयपुर की घटना का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल बोले कि अभी उदयपुर में एक दर्दनाक घटना घटी, दो लोगों ने एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया। हमने इसकी निंदा की। पुलिस को पता चला कि कत्ल करने वाले दो में से एक बीजेपी का निकला। जम्मू में एक आतंकी मिला वो भी बीजेपी का निकला। आपलोग कहते थे कि बीजेपी गुंडे लफंगे अपराधी की पार्टी है, अब इसमें आतंकी भी शामिल हो गए हैं। कहीं कोई अपराध हो जाए तो वो बीजेपी दफ्तर में ही मिलेगा।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off