Sen your news articles to publish at [email protected]
Crime news:भोपाल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक शख्स ने दिन-दहाड़े सड़क पर अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शख्स की पहचान रईस खान के तौर पर हुई है। रईस खान अपनी पत्नी से इसलिए नाराज था क्योंकि वो तलाक लेना चाहती थी। ये सारी घटना वहां मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला को आग के हवाले कर दिया गया है। उसके सिर और ऊपरी शरीर से आग की लपटें उठ रही हैं। वह मदद के लिए चिल्लाती हुई इधर-उधर भाग रही है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने ने गड्ढों में जमा पानी को उसपर फेंका ताकि आग बुझाई जा सके। कुछ लोग अपने घरों से पानी की बाल्टी लेकर दौड़े और उसे बचाया। वहीं आरोपी रईस खान मौके से फरार हो गया और उसकी गिरफ्तारी होनी बाकी है।
साल 2019 में भोपाल की रहने वाली मुस्कान खान का निकाह राजस्थान के अलीगंज छबड़ा में रहने वाले रईस खान से हुआ था। शादी के बाद ही रईस खान अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और उसपर शक करता था। वो परिवार के किसी सदस्य से बात करती थी तब भी रईस अपनी पत्नी पर शक करके उसे प्रताड़ित करता था। परेशान होकर मुस्कान भोपाल में अपनी बहन के यहां रहने चली गई। आठ महीने से वो अपने पति से अलग रह रही थी। एक जगह पर घर के देखभाल का काम करती थी। जिससे उसका खर्च चल रहा था। मुस्कान का पति राजस्थान से तलाक लेने के लिए भोपाल आया था।
रईस ने मुस्कान से कहा कि वो उससे तालाक चाहता है। फोटो कॉपी की दुकान पर तालाक के पेपर रखे हुए हैं, जाकर उस पर साइन कर दे। जब मुस्कान उस दुकान पर जा रही थी तो रास्ते में उसका पति मिल गया। फिर उसने पीछे से उसके चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बिलखती हुई मुस्कान सड़क पर गिर गई। मदद की गुहार लगाने लगी। उसके बाद वहां पर खड़े लोगों ने गड्ढे में भरे पानी और घर से पानी लाकर मुस्कान की आग बुझाई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।