Sen your news articles to publish at [email protected]
IND vs ENG 3rd T20: सूर्या का शतक बेकार, तीसरे टी 20 में इंग्लैंड जीता
IND vs ENG 3rd T20: सूर्यकुमार के शतक के बावजूद 216 रन नहीं बना पाई टीम इंडिया
IND vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाया। वहीं भारतीय टीम 198 रन ही बना सकी। और 17 रन से मैच हार गई। सूर्यकुमार की 117 रन की पारी बेकार गई। हालाँकि इस हार के बावजूद भारत 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रहा।
IND vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में भारत को 17 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। यह इंग्लैंड का टी-20 में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर था। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2007 में टी-20 में छह विकेट पर 200 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 39 गेंदों पर 77 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 29 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली।
IND vs ENG 3rd T20: जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार की 117 रन की पारी बेकार गई। उनके अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपली ने तीन विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, भुवनेश्वर कुमार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।
भारत को जब आठ गेंदों पर 25 रन की जरूरत थी, तब सूर्यकुमार आउट हुए। भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम तीन रन ही बना सकी। इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी।
यह रोहित की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट मिलाकर पिछले 20 मैचों में पहली हार है। रोहित की कप्तानी में भारत इससे पहले नवंबर 2019 में मैच हारा था। तब रोहित कार्यवाहक कप्तान थे। वहीं, नियमित कप्तान बनने के बाद तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित पहला मैच हारे हैं।
नवंबर में न्यूजीलैंड के भारत दौरे से रोहित नियमित कप्तान बने थे। तब से लेकर अब तक रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 मैच खेले हैं और 16 में जीत हासिल की। इस मैच में सिर्फ टीम इंडिया हारी है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20, पचास रन और दूसरा टी-20 उनचास रन से जीता था।