Sen your news articles to publish at [email protected]
SRI LANKA BIG CRISIS: चौतरफा संकट में घिरे श्रीलंका में बनेगी सर्वदलीय अंतरिम सरकार
श्रीलंका में अंतरिम सरकार बनाने के लिए मुख्य विपक्षी दल हुए राजी
SRI LANKA BIG CRISIS: श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के संभावित इस्तीफे के बाद सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने पर सहमत हो गए। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने घोषणा की थी कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे।
SRI LANKA BIG CRISIS: उधर विरोध की आग में झुलस रहे श्रीलंका के सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने रविवार को सभी श्रीलंकाई लोगों से देश में शांति बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों और पुलिस का समर्थन करने का आह्वान किया।
बता दें कि श्रीलंका में राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को प्रदर्शनकारियों के मध्य कोलंबो के कड़ी सुरक्षा वाले फोर्ट इलाके में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में घुसने के बाद पीएम रानिल विक्रमसिंघे और राजपक्षे ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी।
SRI LANKA BIG CRISIS: एसएलपीपी से अलग हुए समूह के एक नेता वासुदेव नानायकारा ने कहाकि उन्हें 13 जुलाई को राजपक्षे के इस्तीफे का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
राष्ट्रपति राजपक्षे ने शनिवार को संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने को सूचित किया था कि देश के विपक्षी दलों द्वारा उनके इस्तीफे की मांग के बाद वह बुधवार 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे।
वहीं प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी इस्तीफे की पेशकश की है। मुख्य विपक्षी पार्टी समागी जन बालवेगया (एसजेबी) ने कह कि उन्होंने व्यापक आंतरिक चर्चा की।