Sen your news articles to publish at [email protected]
Ranveer Singh:बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट पावरफुल और लवली कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और दंबंग खान सलमान खान के पड़ोसी बनने वाले हैं। रणवीर और उनके पिता जगजीत सुंदर सिंह भवनानी की फर्म Oh Five Oh Media Works LLP ने बांद्रा में एक रियल स्टेट डील पर साइन किया है। यह क्वॉड्राप्लेक्स है। जिसमें 19 पार्किंग की सुविधा है। इस घर से अरब सागर का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा।
इस प्रॉपर्टी के लिए रणवीर सिंह ने 119 करोड़ की बढ़ी कीमत चुकाई है। रणवीर सिंह और दीपिका का ये अपार्टमेंट शाहरुख खान के मन्नत और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बीच में पड़ता है। बताया जा रहा है कि उनका अपार्टमेंट टावर की 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल पर स्थित है। इसमें कुल 11,266 वर्ग फुट का कालीन एरिया है और 1,300 वर्ग फुट की खास छत है। साथ ही 19 कारें पार्किंग करने की उन्हें सुविधा मिलेगी।
जगजीत सुंदरसिंह भवनानी ने इन डॉक्यूमेंट्स पर साइन किया है। कुल कीमत 118.94 करोड़ रुपये दी गई है जहां रजिस्ट्रेशन के लिए 7.13 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी के चुकाए गए हैं।