Sen your news articles to publish at [email protected]
SRI LANKA PREZ POLL: नए राष्ट्रपति के लिए 20 जुलाई को होगा चुनाव
राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे 13 जुलाई को लौटेंगे स्वदेश
SRI LANKA PREZ POLL: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच नए राष्ट्रपति के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया। श्रीलंकाई मीडिया ने स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई तक नामांकन किए जा सकेंगे। इसके बाद 20 जुलाई को प्रेसीडेंट पद के लिए वोटिंग होगी।
SRI LANKA PREZ POLL: मालूम हो कि पिछले दिनों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद राष्ट्रपति ने 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी।
स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश छोड़ दिया है। गोटाबाया एक पड़ोसी देश में हैं। वह बुधवार 13 जुलाई तक देश लौट आएंगे।
SRI LANKA PREZ POLL: बता दें कि श्रीलंका में पिछले दिनों राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी सड़कों पर थे। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था। हालांकि ऐसे हालात का सामना करने से पहले ही राष्ट्रपति गोटाबाया देश छोड़कर भाग गए थे। अब स्पीकर ने कहा है कि वह 13 जुलाई से पहले देश लौट आएंगे।
गौर करें तो आजादी के बाद श्रीलंका के सामने यह अब तक का सबसे बड़ा संकट है। कोरोना महामारी के कारण पर्यटन के प्रभावित होने और ऑर्गेनिक फार्मिंग को लेकर सरकार के अदूरदर्शी फैसलों ने संकट को खड़ा किया।
श्रीलंका में आए इस पूरे संकट की शुरुआत विदेशी कर्ज के बोझ के कारण हुई। कर्ज की किस्तें चुकाते-चुकाते श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve Crisis) समाप्त होने की कगार पर पहुंच गया। स्थिति ऐसी हो गई कि श्रीलंका में डीजल-पेट्रोल और खाने-पीने की चीजों की कमी हो गई। बेहद जरूरी दवाएं तक समाप्त हो गईं। सरकार को पेट्रोल पंपों पर सेना तैनात करनी पड़ी। और श्रीलंका के हालात बदलते चले गए।
गौर करें तो आजादी के बाद श्रीलंका के सामने यह अब तक का सबसे बड़ा संकट है। कोरोना महामारी के कारण पर्यटन के प्रभावित होने और ऑर्गेनिक फार्मिंग को लेकर सरकार के अदूरदर्शी फैसलों ने देश को संकट में डाला।