Sen your news articles to publish at [email protected]
Kashi Vishwanath: सावन के महीने में महंगा हुआ काशी विश्वनाथ का दर्शन करना और पूजा करना
Kashi Vishwanath:14 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होने वाली है। सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है। इस महीने में भक्त काशी नगरी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजा करने के लिए जाते हैं। सावन माह को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। कोरोना काल के बाद ये ऐसा पहला सावन है जिसमें भक्तों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
लेकिन इस साल सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजा करने के लिए भक्तों को ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी। खासकर सावन के सोमवार में विश्वनाथ की मंगला आरती से लेकर पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा रकम देनी पड़ेगी। दूसरे दिनों में कम पैसे खर्च करने होंगे, लेकिन सोमवार के दिन दर्शन और पूजा पूरे सावन भर महंगे रहेंगे।
आइये जानते हैं मंदिर में दर्शन और पूजा करने के लिए शुल्क में कितनी बढ़ोतरी की गई है-
सोमवार को मंगला आरती का शुल्क 2000 रुपए।
-सामान्य दिनों में मंगला आरती का शुल्क 1500 रुपए।
-सुगम दर्शन को सामान्य दिनों में खर्च करने होंगे 500 रुपए।
-सोमवार को सुगम दर्शन को खर्च करने होंगे 750 रुपये।
-मध्यान्ह भोग आरती, रात्रि श्रृंगार, सप्तर्षि आरती, भोग आरती के लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे।
-सावन में एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने का शुल्क 700 रुपये।
-सोमवार को पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के 3 हजार रुपये देने होंगे।
-सोमवार के अलावा अन्य दिनों में पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने को 2100 रुपये देने होंगे।
-श्रावण सन्यासी भोग सोमवार के लिए 7500 रुपए ।
-श्रावण सन्यासी भोग अन्य दिनों के लिए 4500 रुपए।
-श्रावण श्रृंगार शुल्क 20 हजार देना होगा।