Sen your news articles to publish at [email protected]
IND VS ENG ODI: टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया
जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट झटके
IND VS ENG ODI: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंद दिया। 48 सालों में यह पहला मौका है जब भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर मात्र 19 रन देकर छह खिलाड़ियों को आउट किया। मोहम्मद शमी ने भी कसी हुई गेंदबाजी कर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला। इस तरह से पूरे के पूरे दसों विकेट तेज गेंदबाजों को हासिल हुए।
IND VS ENG ODI: इस तरह से टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 25.2 ओवर में 110 रन पर ही सिमट गई। यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर है। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 32 रन, डेविड विले ने 21 रन. और ब्राइडन कार्से ने 15 रन की पारी खेली।
IND VS ENG ODI: इस मैच में बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने आशीष नेहरा का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 2003 वर्ल्ड कप में नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।
उधर इंग्लैंड के 110 रने के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। रोहित शर्मा ने 58 गेंद में सबसे ज्यादा नाबाद 76 रन बनाए। शिखर धवन ने 54 गेंद में 31 रन की पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 131 का रहा।
बता दें कि भारत की ओर से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ जब सभी 10 विकेट फास्ट बॉलर्स को मिले। इससे पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में ऐसा हुआ था। तब स्टुअर्ट बिन्नी ने 6 और मोहित शर्मा ने 4 विकेट लिए थे।