Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

ENG DEFEATED INDIA: दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से रौंदा

ENG DEFEATED INDIA: दूसरे वनडे में रीसी टॉप्ली ने चटकाए 6 विकेट

0 372

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ENG DEFEATED INDIA: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने 100 रन से जीतकर 1-1 की बराबरी पर कर लिया। अब तीसरा मैच ही सीरीज का फैसला करेगा।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 246 रन बनाए। भारत के लिए यह लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन रीसी टॉप्ली के सामने इंडियन बल्लेबाज लाचार नजर आए। टॉप्ली ने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को आईना दिखा दिया। और इंग्लैंड को सीरीज में बराबरी पर ला दिया।

बता दें कि लार्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड पिछले 15 सालों में भारत से कोई वनडे मैच नहीं हारा है और उसके अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रहा है।

ENG DEFEATED INDIA: बता दें कि 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती दो ओवर में कोई रन नहीं बना। तीसरे ओवर में कप्तान रोहित खाता खोले बिना आउट हो गए। शुरुआती 4 ओवर में भारतीय खिलाड़ी बल्ले से कोई रन नहीं बना पाए। 27 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा और 31 के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके थे। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, शिखर ने 9 और विराट ने 16 रन बनाए।

 

ENG DEFEATED INDIA: सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 5वें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर उम्मीदें जगाई, लेकिन सूर्यकुमार 27 रन बनाकर चलते बने। उनके जाने के बाद भारत की जीत मुश्किल लग रही थी। हालाँकि, हार्दिक और जडेजा ने 28 रन की साझेदारी कर फिर उम्मीदें बनाए रखीं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

हार्दिक 29 रन बनाने के बाद मोईन अली का शिकर बने और यहीं से भारत की हार तय हो गई थी। रवींद्र जडेजा 29 और मोहम्मद शमी 23 रन बनाकर आउट हुए। अंत में भारतीय टीम 146 रन पर सिमट गई और 100 रन से मुकाबला हार गई।

ENG DEFEATED INDIA: इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 6 विकेट रीसी टॉप्ली ने लिए। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9.5 ओवर में 24 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। टॉप्ली ने दो मेडन ओवर भी किए।

रीसी टॉप्ली के अलावा डेविड विली, कार्स, मोईन अली और लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला। विली ने भी शानदार गेंदबाजी की और दो मेडन ओवर किए।

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 41 रन के स्कोर पर जेसन रॉय 23 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। इसके बाद रूट और बेयरस्टो ने टीम का स्कोर 72 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर चहल ने बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। 10 रन जोड़ने के बाद जो रूट भी चहल का शिकार बने। 102 रन तक पहुंचने में इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई।

रॉय ने 23, बेयरस्टो ने 38 और स्टोक्स ने 21 रन बनाए। इसके बाद लिविंगस्टोन ने 33, मोईन अली ने 47 और डेविड विली ने 41 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंत में ओवरटन ने 10 रन की पारी खेल इंग्लैंड का स्कोर 246 रन तक पहुंचाया।

भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट युजवेन्द्र चहल ने लिए। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off