Sen your news articles to publish at [email protected]
Kareena Kapoor:बॉलीवुड की बेबो यानि की करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एक्ट्रेस एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसे देखकर ऐसा माना जा रहा था कि करीना तीसरी बार मां बनने वाली हैं।
अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। इन अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने लिखा, ‘शांत रहिए, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। सैफ का कहना कि उसने पहले ही जनसंख्या में अपना काफी योगदान दे दिया हैं।’ आगे करीना ने हाहाहा वाली इमोजी भी बनाई है।
इस पोस्ट से ये तो साफ हो गया है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) फिर से प्रेग्नेंट नहीं हैं। ये मात्र अफवाहें थीं। करीना कपूर और सैफ अली खान तैमूर अली खान और जेह अली खान के मम्मी-पापा हैं। वहीं सैफ अली खान के अमृता सिंह से भी दो बच्चे हैं। बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान।
वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द ही आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा फिल्म में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।