Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar News:बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी की भी आंखे नम हो जाए। स्टेशन पर ट्रेनों का आने-जाने का क्रम जारी था। ट्र्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भागम दौड़ लगी हुई थी। कोई यात्री खुद अपना सामान लेकर भाग रहा है तो कहीं कुली सिर पर सामान लेकर जा रहा है। इसी बीच एक 5 साल का मासूम बच्चा अपनी मां की लाश से लिपटकर सोया हुआ था।
बच्चे को ये नहीं पता था कि जिस मां से लिपटकर वो सोया हुआ है उस मां की मौत कई घंटे पहले हो चुकी थी। महिला की मौत रविवार रात को ही हो चुकी थी। लेकिन इस बात की खबर मासूम को नहीं थी। जब जीआरपी की नजर उस पर पड़ी तो देखा महिला की मौत हो चुकी थी और बच्चा उसके पास सोया हुआ था। इसके बाद बच्चे को रात भर हेल्प डेस्क में रखा गया।
सोमवार की सुबह 11 बजे सदर हॉस्पिटल में बच्चे की कोरोना और मेडिकल जांच कराई गई। बच्चे को दवा भी दी गई। इसके बाद बच्चे को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया। सीडब्ल्यूसी के आदेश पर बच्चे को टीम के सदस्य सुनील कुमार और विजय कुमार ने शिशु गृह में शेल्टर किया। बच्चा काफी छोटा था तो इसलिए वो पुलिस को नहीं बता पाया कि वो कब स्टेशन पर आए थे और कहां जाना था। जीआरपी ने बताया कि बच्चा कुपोषण का भी शिकार है।