Sen your news articles to publish at [email protected]
SWAMI ON RAHUL-SONIA: हेरॉल्ड मामले में सोनिया-राहुल अब जाएंगे जेल-स्वामी
स्वामी बोले- नेशनल हेरॉल्ड केस को मैंने उजागर किया, BJP के भी कुछ नेता इन्हें बचाते रहे
SWAMI ON RAHUL-SONIA: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहाकि नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी अब जेल जाएंगे। स्वामी ने कहाकि ये मामले मैंने उठाया था। उन्होंने कहाकि बीजेपी के कुछ नेता भी इनको बचाते रहे।
SWAMI ON RAHUL-SONIA: बता दें कि सोनिया गांधी और राहुल से ईडी की घंटों पूछताछ और अब नेशनल हेरॉल्ड के दफ्तर में छापे। मामला वही नेशनल हेरॉल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस का। इस मामले को सबसे पहले BJP नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने उठाया था। अब स्वामी कहते हैं के मां-बेटे अब जेल जाएंगे।
SWAMI ON RAHUL-SONIA: स्वामी का दावा है कि अब सोनिया और राहुल जेल जाएंगे। वे BJP नेताओं पर भी नाराजगी दिखाई। स्वामी ने कहाकि BJP के भी कुछ लोग सोनिया-राहुल को बचाना चाहते थे। पर नेशनल हेरॉल्ड हाउस बिल्डिंग के चौथे माले पर भ्रष्टाचार के सबूत भरे पड़े हैं। बता दें कि स्वामी ने इस मुद्दे पर एक न्यूजपेपर में बेबाकी से अपनी बात रखी है।
SWAMI ON RAHUL-SONIA: ईडी जांच पर स्वामी का कहना है कि जांच सही दिशा में जा रही है। सोनिया और राहुल से जो पूछताछ हुई, उसमें उन्होंने यही कहा कि हमें कुछ पता नहीं है। उन्होंने पूरा ठीकरा मोतीलाल वोरा के माथे पर फोड़ दिया। अब वो इस दुनिया में नहीं रहे, इसलिए वो भी अपनी मर्यादा बचाने के लिए कुछ नहीं बोल सकते। ED अब सही रास्ते पर है, क्योंकि इस मामले में दस्तावेज देखना सबसे ज्यादा जरूरी है।
SWAMI ON RAHUL-SONIA: स्वामी ने कहाकि वे कहते हैं कि एसोसिएडेट जर्नल लिमिटेड (AJL) पर 90 करोड़ रुपए का कर्ज था, बल्कि एक रुपए का भी कर्जा नहीं था। उन्होंने ये बहाना बनाया था। उन्होंने यंग इंडिया को सिर्फ 50 लाख रुपए में कंपनी बेच दी। नेशनल हेराल्ड हाउस बिल्डिंग के चौथे मंजिल इस भ्रष्टाचार के पर सबूत भरे पड़े हैं।
SWAMI ON RAHUL-SONIA: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम ने कहाकि सोनिया-राहुल दोनों जेल जाएंगे। इनको पहले जेल में रखा जाएगा, फिर कोर्ट में आना होगा। बहस के बाद प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत सजा होगी।
SWAMI ON RAHUL-SONIA: स्वामी ने कहाकि इस केस में मैं कदम पर जीतकर आया हूं। दिवंगत अरुण जेटली की वजह से थोड़ी देर हो गई। हमारी पार्टी में भी कुछ ऐसे लोग थे जो राहुल-सोनिया को बचाना चाहते थे, लेकिन मैंने अकेले ये लड़ाई लड़ी है। ED और इनकम टैक्स मेरे कहने से इस केस में आई है। इसमें सरकार का कोई क्रेडिट नहीं है। पार्टी के प्रवक्ता कहते हैं कि ये BJP ने किया है। जब मैं सारी मेहनत कर रहा था तब ये ऐशो-आराम कर रहे थे।