Sen your news articles to publish at [email protected]
Aamir Khan:करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) के सातवें सीजन में इस बार बॉलीवुड के मिस्ट परफेक्निस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और बेबो यानि की करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी गेस्ट बनकर शिरकत करने वाली हैं। शो में आमिर खान (Aamir Khan) की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खुलने वाले हैं। खबरें हैं कि शो में आमिर खान (Aamir Khan) अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बातें करेंगे।
‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan 7) में आमिर खान (Aamir Khan) अपनी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के बारें में खुलकर बात करेंगे। आमिर खान (Aamir Khan) का कहना है कि तलाक के बावजूद उनकी दोनों पत्नियां उनके संपर्क में हैं। वो अक्सर उनसे मुलाकात करते रहते हैं। आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी एक्स वाइफों को लेकर कहा कि मेरे मन में उन दोनों के लिए बहुत सम्मान है। हम लोग हमशा परिवार ही रहेंगे। हम चाहें कितने भी व्यस्त हो लेकिन सप्ताह में एक बार जरुर एक दूसरे से मिलते हैं। एक दूसरे के प्रति बहुत सम्मान, प्रेम और स्नेह रखते हैं।
बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्मों में आने से पहले रीना दत्ता से शादी की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन दोनों के बीच सही तालमेल ना हो पाने के कारण आमिर और रीना ने तलाक ले लिया था। इसके बाद साल 2005 में आमिर खान (Aamir Khan) ने किरण राव से शादी की थी। 15 साल एक दूसरे के साथ बिताने के बाद साल 2021 में आमिर और किरण राव का भी तलाक हो गया। तलाक के बावजूद बेटे आजाद राव खान की परवरिश आमिर और किरण मिलकर करते हैं।