Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Expensive Rakhi of India: 5 लाख रुपये में बिकने वाली देश की सबसे महंगी राखी की जानिए क्या है खासियत

0 274

Expensive Rakhi of India:11 अगस्त यानि की  कल देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। राखी का त्योहार आने से कई दिन पहले ही बहनें तैयारियों में जुट जाती हैं। राखी का त्योहार करीब आते ही पूरा बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज जाता है। बाजार में 5 रुपये की राखी से लेकर लाखों रुपये की राखियां बिक रही हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं देश की सबसे महंगी (Expensive Rakhi of India) राखी के बारें में जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है।

ये राखी गुजरात के सूरत शहर में बिक रही है। राखी को बनाने के लिए कई महंगे धातु जैसे सोने, प्लेटिनम, डायमंड (Diamond Rakhi) का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए इसकी कीमत 5 लाख रुपये है। पूरे देश में इस राखी का चर्चा हो रहा है। सूरत की इस ज्वेलरी शॉप पर कई और तरह की राखियां भी मौजूद है।

यह राखियां सोने और चांदी की बनी हुई है। ज्वेलरी शॉप के मालिक दीपक भाई चोकसी ने जानकारी दी कि इस राखी को भाई आम दिनों में गहने की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही दुकान के मालिक ने बताया की यहां 400 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राखी बिक रही है।

 

Leave a comment