Sen your news articles to publish at [email protected]
PSC Exam Result: दिलचस्प कहानी, 42 साल की मां और 24 साल के बेटे ने एक साथ पास की PSC की परीक्षा
PSC Exam Result:मां-बेटे की ये दिलचस्प कहानी हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। केरल के मलप्पुरम की एक 42 साल की मां बिंदू और उसके 24 साल के बेटे विवेक ने लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा एक साथ पास करके कीर्तिमान रच दिया। मां बेटे की ये जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
“We went together to coaching classes. My mother brought me to this and my father arranged all facilities for us. We got a lot of motivation from our teachers. We both studied together but never thought that we’ll qualify together. We’re both very happy,” said Vivek, son of Bindu pic.twitter.com/2qu23d0IHX
— ANI (@ANI) August 10, 2022
मां का नाम बिंदू और बेटे का नाम विवेक है। जब विवेक 10 साल के थे तब उनकी मां बिंदू बेटे को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती थीं। इसी दौरान उन्होंने किताबे पढ़नी शुरु की। मीडिया से बात करते हुए विवेक ने कहा कि मेरी मां ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। इसके साथ ही मेरे पिता ने हमारे लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की। हमें अपने शिक्षकों से बहुत प्रेरणा मिली। हम दोनों ने एक साथ पढ़ाई की, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि हम साथ क्वालिफाई करेंगे।आज हम दोनों बेहद खुश हैं। अपनी मां की पढ़ाई के बारें में बात करते हुए विवेक ने कहा, मां हमेशा पढ़ाई नहीं कर पाती थीं। वह वक्त मिलने पर और आंगनबाड़ी की अपनी ड्यूटी के बाद पढ़ाई कर पाती थीं।
बिंदू ने लोअर डिवीजनल क्लर्क परीक्षा 38वीं रैंक के साथ पास की है जबकि उनके बेटे विवेक ने लास्ट ग्रेड सर्वेंट टेस्ट 92वीं रैंक के साथ पास किया है। बिंदू इससे पहले तीन अटेंप्ट दे चुकी थीं, दो एलजीएस परीक्षा के लिए और एक एलडीसी के लिए आखिरकार चौथी बार में उन्हें सफलता मिल गई।