Sen your news articles to publish at [email protected]
Nitish Kumar: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रुप मे शपथ ली है। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई। वहीं आरजेडी के तेजस्वी यादव ने दूसरी बार राज्य के उपमुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली।
8वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी पर करारा हमला बोल दिया। उन्होंने बना पीएम मोदी का नाम लेते ही कहा, क्या 2014 में आने वाले 2024 में रह जाएंगे? हम रहें या न रहें, वो 2024 में नहीं रह जायेंगे। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ महीने से बीजेपी के साथ हमारी कोई बात नहीं हो रही थी। साल 2020 में जेडीयू का बीजेपी के साथ जाना नुकसानदेह रहा। जेडीयू के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया।
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी के सभी लोग बोल रहे थे कि बीजेपी को छोड़ दीजिए तो हमने बीजेपी को छोड़ दिया। पीएम बनने की दावेदारी को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि विपक्ष खत्म हो गया। अब हम खुद विपक्ष में आ गए हैं। हम चाहेंगे कि विपक्ष एक साथ मिलकर कुछ बड़ा करें। हम लोगों ने उनको सपोर्ट किया, लेकिन उनकी तरफ से जेडीयू को ही खत्म करने की कोशिश की गई। इसीलिए हम पुरानी जगह पर चले गए।
2014 में बीजेपी को बहुमत मिला था लेकिन अब 2024 आ रहा है देखिए आगे क्या होता है।