Sen your news articles to publish at [email protected]
Har Ghar Tiranga:देश की आजादी के 75साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों से अपील की थी हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत घर-घर में तिरंगा फहराया जाए। पीएम मोदी के द्वारा शुरु किए गए इस अभियान से वोकल और आत्मनिर्भर भारत की पहल को बहुत वृद्धि मिली है। हर घर तिरंगा अभियान की वजह से देश भर में इस बार 30 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री होने से लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
तिरंगा के प्रति लोगों के समर्पण और उत्साह को देखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ‘कैट‘ ने पीएम नरेंद्र मोदी से इस साल के 15 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक की अवधि को भारत की स्वतंत्रता के समाप्त होने पर ‘स्वराज वर्ष‘ के रूप में घोषित करने की अपील की है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने जानकारी दी कि बीते 15 दिनों के दौरान, पूरे देश में कैट के झंडे तले बड़ी संख्यां में व्यापारी संगठनों ने 3000 से अधिक तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किए जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने ऊर्जा और स्वेच्छा से भाग लिया। लोगों ने बढ़ चढ़कर आजादी के उत्साह से हर कार्यक्रम में शामिल होकर तिरंगे की आनमान और शान को बढ़ाया।
देश के लोगों की तिरंगे की अभूतपूर्व मांग को पूरा करने के लिए लगभग 20 दिनों के रिकॉर्ड समय में 30 करोड़ से अधिक तिरंगे का निर्माण किया। केंद्र सरकार द्वारा फ्लैग कोड में पॉलिएस्टर और मशीनों से झंडे बनाने की अनुमति में किए गए बदलाव ने भी देश भर में झंडों की आसान उपलब्धता में बहुत योगदान दिया है। पीएम मोदी के द्वारा शुरु की गई इस अपील से देश के 10 लाख लोगों को रोजगार मिला।