Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Patna: तेजस्वी यादव के सामने आयी पहली चुनौती, बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था हुई प्रभावित

0 269

Patna:बिहार में सभी जूनियर्स डॉक्टर्स अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं जिससे पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हो गई है। पटना के पीएमसीएच समेत तमाम अस्पताल में व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है। जूनियर्स डॉक्टरों की डिमांड है कि स्टाइपेंड को बढ़ाया जाए जब उनकी डिमांड पूरी नहीं होगी तब तक वो अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं आयेंगे। स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सामने ये पहली चुनौती आ गई है।

जूनियर्स डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से अस्पतालों में मरीजों की हालत बिगड़ती जा रही है। जूनियर्स डॉक्टरों ने सोमवार को सारा काम बंद कर दिया है। पहले से ही जूनियर डॉक्टर्स अपनी स्टाइपेंड बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन बिहार में सरकार बदल गई और उनकी मांग पर अब तक किसी प्रकार का विचार नहीं होता देख फिर एक बार हड़ताल पर चले गए। डॉक्टर्स का कहना है कि स्टाइपेंड बढ़ाने के बाद ही हमलोग वापस काम पर लौटेंगे।

स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब इस स्थिति को कैसे संभालेंगे ये देखना होगा? मरीजों की बिगड़ती हालत को देखते हुए क्या तेजस्वी यादव जूनियर्स डॉक्टरों की मांग को पूरा करेंगे।

 

 

Leave a comment