Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

SONALI PHOGAT: टिकटॉक फेम बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट की हॉर्ट अटैक से मौत

0 308

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

SONALI PHOGAT: टिकटॉक फेम और हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली 42 साल की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन हो गया। सोनाली अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थीं, जहां उन्हें सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ा था। सोनाली टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट बनने के बाद पॉपुलर हुई थीं। उनकी एक बेटी है और पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है।

SONALI PHOGAT: बता दें कि सोनाली ने 27 अगस्त को वर्करों की मीटिंग बुलाई थी। सोनाली ने अपनी मौत से चंद घंटे पहले फेसबुक पर अपनी फोटो अपलोड की थी। जिस पर सोनाली ने लिखा था कि ऑलवेज रेडी, दबंग लेडी, रियल बॉस लेडी।

SONALI PHOGAT: गौर करें तो सोनाली अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि वे इस चुनाव में हार गई थीं। कुलदीप बिश्नोई ने 29 हजार 471 वोट से ज्यादा वोट हासिल किए थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

SONALI PHOGAT: सोनाली और कुलदीप बिश्नोई राजनीतिक विरोधी थे। हाल ही में दोनों की मुलाकात हुई थी और गिले-शिकवे दूर हुए थे। ये मुलाकात सोनाली के घर पर ही हुई थी। इसके बाद सोनाली गुरु जांभेश्वर जयंती पर बिश्नोई मंदिर में पहुंची थीं।

SONALI PHOGAT: सोनाली हरियाणा विधानसभा चुनाव में इलेक्शन लड़कर राजनीति में इतनी चर्चा नहीं आई थीं, जितना कि मार्केट कमेटी के सचिव को जूते से पिटाई करके। सोनाली ने बालसमंद में हिसार मार्केट कमेटी के सचिव की काम न करने पर सरेआम पिटाई की थी। सचिव की शिकायत पर सोनाली पर केस दर्ज हुआ था।

SONALI PHOGAT: पिछले दिनों हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठी सोनाली को उठा दिया गया तो सोनाली नाराज होकर कार्यक्रम से चली गई थीं। बता दें कि सोनाली ने टिकटॉक पर बहुत सारे वीडियो अपलोड कर नाम भी कमाया था और पहचान भी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off