Sen your news articles to publish at [email protected]
Sonali Phogat:बीजेपी नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के निधन की खबर से उनके पैतृक फतेहाबाद के गांव भूथन में मातम छा गया है। सोनाली के निधन की खबर मिलते ही उनके भाई रिंकू सोनाली गोवा रवाना हो चुके हैं। 3 बजे फ्लाइट से सोनाली का शव गोवा से हिसार के लिए रवाना हो चुका है। हिसार में ही सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
View this post on Instagram
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के निधन की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है। सभी लोग शोक जताने के लिए उनके घर जा रहे हैं। गांव के कुछ लोगों ने मौत पर संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सोनाली के सहपाठी रह चुके भूप सिंह ने कहा कि सोनाली फोगाट को मारा गया है, उनके हार्ट अटैक की बात पच नहीं रही, सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए। लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि सोनाली फोगाट गांव की बेटी थी. उनके निधन से पूरा गांव दुखी है।
बता दें कि सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भूथन से ही प्राप्त की थी। वो बीच-बीच गांव में आया करती थीं और गांव के लोगों की समस्या भी सुनती थीं।