Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar Vishnupad Mandir:गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश करने पर राजनीतिक सियासत में घमासान मच गई है। मंसूरी के मंदिर के गर्भगृह में जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बीजेपी ने इस मामले पर नीतीश सरकार को घेर लिया है। बीजेपी ने मुस्लिम मंत्री के मंदिर में प्रवेश करने को हिंदू धर्म का अपमान बताया है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की है। तो वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आर्चाय ने नीतीश सरकार का बचाव किया है।
ये पूरा मामला मंगलवार का है। सीएम नीतीश कुमार गया के विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी समेत अन्य नेता भी मौजूद थे। मंसूरी भी नीतीश कुमार के साथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गए। जिसको लेकर अब मंदिर प्रबंधन ने नाराजगी जताई है।
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इस मामले पर नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी? एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन का अपमान किया है।
गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा, “जो जात धर्म के आधार पर इंसान को न समझे इंसान धर्म की दुहाई दे रहा वहीं नीच इंसान..”