Sen your news articles to publish at [email protected]
TEJASHWI HITS BJP: नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहाकि हम बिहारी डरने वाला नहीं है। हम बिहार के लोग हैं। दिल्ली में बैठे लोगों को बिहार समझ नहीं आ रहा है। बिहारी डरने वाला नहीं है। तेजस्वी ने कहाकि हमारी पुरखों की पार्टी है, और हमारे पास ही रहेगी। बीजेपी के आरोप पर तेजस्वी ने कहाकि बीजेपी सरकार में ‘IN’ तो मंगलराज और ‘OUT’ आउट होते ही बिहार में जंगलराज हो जाता है।
TEJASHWI HITS BJP: बिहार में राजनीतिक उठापटक के बाद आज असेंबली में नीतीश-तेजस्वी सरकार का फ्लोर टेस्ट ने बीजेपी और मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा के आरोपों अपने ही अंदाज में जवाब दिया। तेजस्वी ने कहा कि विश्वासमत की आवश्यक क्यों पड़ी। इसके लिए बीजेपी के अविश्वास को समझने की जरूरत है। पूरे देश में जो माहौल है। हर राज्य में जहां विपक्ष की सरकार है या जहां-जहां बीजेपी हारती है या बीजेपी जिससे-जिससे डरती है, वहां अपने तीन जमाई आगे करती है। सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स।
TEJASHWI HITS BJP: राजद नेता तेजस्वी ने कहाकि जिस मॉल को मेरा बताकर CBI रेड की बात कही जा रही है वो मेरा है ही नहीं। वो हरियाणा के भिवानी के कृष्ण कुमार का है। इस मॉल का उद्घाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया था। उन्होंने कहाकि भाजपा के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र। हाथ नहीं मिलाइगा तो रेपिस्ट, क्रिमिनल, भ्रष्टाचारी। हम लोगों का कैरेक्टर असेसनेशन किया गया। वो तब की बात है जब मेरी मूंछ नहीं थी। मुकदमा किया। उसका क्या हो गया।
TEJASHWI HITS BJP: तेजस्वी ने कहा- लालू जी देश के पहले मंत्री थे जिन्होंने घाटे से उठाकर रेलवे को फायदे में पहुंचाया। जिसने देश को फायदा पहुंचाया उसपर छापे पड़ रहे हैं। जो देश की संपत्ति को बेच रहा है उसे कोई कुछ नहीं कर रहा है।
जो रेलवे को मुनाफा दे रहा है उस पर केस होगा। हम हनीमून पर गए तो लुकआउट नोटिस। लाख हजार करोड़ लेकर भागने वाले मेहुल चोकसी, नीरव मोदी पर कुछ नहीं।
TEJASHWI HITS BJP: तेजस्वी बोले जैसे महाराष्ट्र में खेला हुआ वैसे बिहार में नहीं हुआ। बीजेपी का एक ही फॉर्मूला है। जो डरेगा उसे डराओ। जो नहीं डरेगा उसे खरीद लो। हम किसी से डरने वाले नहीं है। हम बिहार के लोग है। दिल्ली में बैठे लोगों को बिहार समझ नहीं आ रहा है। बिहारी डरने वाला नहीं है। तेजस्वी ने कहाकि हमारी पुरखों की पार्टी है, और वो हमारे पास ही रहेगी।
TEJASHWI HITS BJP: तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी रीजनल पार्टी खत्म करने की बात करते हैं। तो हम लोगों के पास यहीं उपाय। हम देश को टूटने नहीं देंगे। झुकने नहीं देंगे। हम सब एक ही परिवार के लोग हैं। हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं। हम लोगों के खेत में आप फसल उगाने का सोच रहे हैं। तो ऐसा नहीं होने देंगे। हमारी पार्टी पुरखों की है, हमारे पास ही रहेगी।
पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर के रन आउट वाले बयान पर बोले तेजस्वी हम लोग क्रिकेटर हैं। ये जो नई जोड़ी है ना ये धमाल मचाने वाली है। नेवर एंडिंग इनिंग खेलेंगे। भाजपा के जंगलराज आने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में ‘इन’ तो मंगलराज और ‘आउट’ होते ही जंगलराज हो जाता है।