Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Hemant Soren: हेमंत सोरेन की जा सकती है कुर्सी! राज्यपाल तक पहुंची चुनाव आयोग की रिपोर्ट

0 521

Hemant Soren: झारखंड के सीएम  हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है। चुनाव आयोग ने राज्यपाल को हेमंत सोरेन की सदस्यता रद करने की सिफारिश भेज दी है। इससे साथ ही चुनाव आयोग ने लाभ के पद पर होने के आरोपों पर भी राय भेजी है।

Hemant Soren: बीजेपी ने राज्यपाल से शिकायत की थी कि हेमंत सोरेन को विधानसभा से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। भाजपा ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया था कि वो सीएम होते हुए भी वो दूसरे लाभ के पद पर बने हुए हैं।

Hemant Soren: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को चुनाव आयोग ने उनके पत्र का जवाब दिया है। राज्यपाल रमेश बैस ने चुनाव आयोग को झारखंड के विपक्ष में बैठे भारतीय जनता पार्टी की शिकायत के बारे में एक पत्र लिखा था। बीजेपी ने राज्यपाल रमेश बैस से शिकायत की थी कि हेमंत सोरेन को विधानसभा से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

बीजेपी ने हेमंत पर आरोप लगाया था कि वो राज्य के मुख्यमंत्री होते हुए भी वो दूसरे लाभ के पद पर बने हैं। भाजपा ने कहा कि उन्होंने स्टोन चिप्स माइनिंग लीज हासिल कर मुनाफा कमाया है। इस पर चुनाव आयोग ने राज्यपाल को लेटर भेजा है।

Hemant Soren: एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि के राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली गए हैं। अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि चुनाव आयोग ने अपनी सिफारिशें भेज दी हैं। उन्होंने कहा कि उस रिपोर्ट के बारे में अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की जा सकती है। अधिकारी ने आगे कहा कि राज्यपाल कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

बता दें कि बीते छह महीने से झारखंड को लेकर लगातार सुर्खियां बनी हुई हैं। कभी वहां ईडी, सीबीआई, आईटी का छापा पड़ता है। कहीं झारखंड के विधायक नोटों की गड्डी के साथ धरे जाते हैं। इतना ही नहीं मीडिया में हर रोज चर्चा होती है कि राज्य को अस्थिर करने के लिए खजाना आ गया है। सरकार रहेगी या जाएगी, इस बात को लेकर सरगर्मी बनी रहती है।

Leave a comment