Sen your news articles to publish at [email protected]
Ambala Family Murder: हरियाणा के अंबाला शहर से सटे गांव बलाना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। शुक्रवार तड़के जैसे ही मामले का खुलासा हुआ तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि व्यक्ति ने पहले अपने परिवार के 5 सदस्यों को जहरीला पदार्थ दिया और बाद में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
Ambala Family Murder: मृतकों की पहचान 65 वर्षीय संगत सिंह, उनकी पत्नी महिंद्र कौर (62), उनके बेटे सुखविंदर सिंह (32), सुखविंदर की पत्नी प्रमिला (28) और दो पोतियों के तौर पर हुई है।
Ambala Family Murder: अंबाला पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है और उसमें लाखों के लेनदेन का जिक्र है। वहीं एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
Ambala Family Murder: सुखविंदर सिंह यमुनानगर की दोपहिया कंपनी में काम करता था। जानकारी के अनुसार, परिवार जब घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने जानने की कोशिश की। इसके बाद जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो परिवार को बेसुध देखकर घबरा गए। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अंबाला शहर के ट्रामा सेंटर की मोर्चरी में रखवाया।
सीन ऑफ क्राइम, फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच कर फोटोग्राफ से लेकर वीडियो बनाने का काम किया है। इसके साथ पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जाता है कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है और उसमें लाखों के लेनदेन का जिक्र है। वहीं एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का बुरा हाल है।
Ambala Family Murder: डीएसपी अंबाला जोगिंदर शर्मा ने कहा कि एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 6 सदस्य मृत मिले हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके साथ ही क्राइम टीम को मौके पर बुला लिया गया है। हमें मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जांच जारी है।