Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Ganesh Chaturthi 2022: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

0 202

Ganesh Chaturthi 2022:पूरे देश भर में गणपति बप्पा के आगमन की खुशी में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। बच्चों से लेकर जवान,बुजुर्ग हर किसी के दिलों में खुशी की लहर छाई हुई है। गणपति बप्पा मोरया के नारों से पूरा वातावरण गूंज रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है।

पीएम मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, जिनसे विघ्नों का नाश होता है और जिनसे कार्य सिद्ध होता है, उन गणेश जी को हम सदैव प्रणाम और पूजा करते हैं। उन्होंने लोगों के लिए कामना करते हुए कहा कि गणेश का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहे। उन्होंने ट्वीट किया,  ”यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः. यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः. गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं. गणपति बाप्पा मोरया!”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट किया,  ”समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि सबको सुख-समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें।”

Leave a comment