Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

JDU @MANIPUR: नीतीश और जेडीयू को तगड़ा झटका, मणिपुर में पार्टी के 5 विधायक बीजेपी में शामिल

0 363

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

JDU @MANIPUR: मणिपुर में नीतीश कुमार की पार्टी JDU में बड़ी फूट हुई है। JDU के 6 में से 5 विधायक BJP में शामिल हो गए हैं। ये सभी विधायर जेडीयू के NDA गठबंधन छोड़ने के फैसले से नाराज काफी नाराज थे।

JDU @MANIPUR: पटना में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी को जोर का झटका लगा है। मणिपुर में JDU के 6 में से 5 विधायकों ने पाला बदल लिया है। और इन सभी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबुद्दीन, पूर्व पुलिस डीजीपी एएम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार शामिल हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

JDU @MANIPUR: मणिपुर विधानसभा सचिवालय ने भी इन विधायकों के बीजेपी में शामिल की जानकारी दी है। JDU ने इस साल मार्च में हुए मणिपुर विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब वहां सिर्फ एक विधायक ही JDU में बचा है।

JDU @MANIPUR: बताया जा रहा है कि सभी विधायक JDU के NDA गठबंधन से बाहर आने के फैसले से आहत थे। ये फैसला नीतीश कुमार के उस ऐलान के बाद किया है, जिसमें उन्होंने मणिपुर में बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की बात कही थी। वहीं, इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। एक तरफ JDU ने इसे असंवैधानिक बताया है, तो दूसरी तरफ बीजेपी उन विधायकों का खुले दिल से स्वागत कर रही है।

JDU @MANIPUR: उधर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने इस मामले पर JDU पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया- अरुणाचल के बाद मणिपुर भी JDU मुक्त। बहुत जल्द लालूजी बिहार को भी JDU मुक्त कर देंगे। हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में भी JDU का एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गया था।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off