Sen your news articles to publish at [email protected]
JDU MEETING: आरजेडी के साथ बिहार में सरकार बनाने के बाद से सीएम नीतीश कुमार की राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका को लगे पोस्टर की चर्चा हैं। उन्हें 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रधानमंत्री पद के संभावित चेहरे के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, नीतीश लगातार ऐसे सवालों से बचते रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर जिस प्रकार निशाना साधा है, उन्हें एक विपक्षी एकता के एक मजबूत विकल्प के रूप में देखा जाने लगा है।
JDU MEETING: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में नीतीश कुमार की भूमिका क्या होगी? यह तो भविष्य के गर्भ में है। लेकिन, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) की दो दिवसीय बैठकों में ऐसे सवालों के संकेत मिल रहे हैं।
JDU MEETING: बता दें कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब उन्हें विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की चर्चा चारों ओर हो रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता पर जोर दिया जाएगा। साथ ही महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दे इस बैठक में उठाए जा सकते हैं।
नीतीश भले ही प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के सवालों को टाल रहे हों, लेकिन जदयू जिस प्रकार तैयारी कर रही है उससे साफ है कि पार्टी के अंदर कुछ पक रहा है। पार्टी कार्यालय पर ऐसे होर्डिंग्स व बैनर लगाए गए हैं, जो उनकी राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका के बारे में इशारा कर रहे हैं।
JDU MEETING: गौर करें तो इस बैठक में जदयू के देशभर के पदाधिकारी शामिल होंगे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने कहाकि देशभर के 100 से अधिक पार्टी नेता इसमें शामिल होंगे। इन नोताओं में 26 राज्य इकाइयों के अध्यक्ष शामिल होंगे। ये सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं, रविवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के 250 से अधिक नेता शामिल होंगे। दरअसल, बैठक स्थल पर “प्रदेश में देखा, देश में दिखेगा”, “आगाज हुआ, बदलाव होगा”, “जुमला नहीं, हकीकत” और “मन की नहीं, काम की” जैसे होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
JDU MEETING: नीतीश कुमार ने जब से एनडीए का साथ छोड़ा है, वह भारतीय जनता पार्टी पर काफी मुखर हैं। हालांकि, पीएम पद की उम्मदवारी के सवाल से वह जरूर बच रहे हैं, लेकिन बार-बार विपक्ष को एकजुट करने की बात जरूर कर रहे हैं। बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी बिहार पहुंचे थे। यहां दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेसवार्ता की, लेकिन जैसे ही 2024 में उनकी उम्मीदवारी पर चर्चा हुई, नीतीश बीच में खड़े हो गए। हालांकि, उन्होंने यहां भी विपक्ष को एकजुट करने की बात कही।
JDU MEETING: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में नीतीश कुमार की भूमिका क्या होगी? यह तो भविष्य बताएगा। लेकिन, बिहार में सत्तारूढ़ जदयू की दो दिवसीय बैठकों में ऐसे सवालों के जवाब मिलने लगे हैं।