Sen your news articles to publish at [email protected]
Sushil Modi:मणिपुर में जब से जेडीयू के 6 विधायकों में से 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं बिहार का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। ये जेडीयू के लिए एक बड़ा झटका है। जेडीयू की ओर से बीजेपी पर आरोप लगाया जा रहा है कि विधायकों को खरीदा गया है। अब बीजेपी की ओर से जेडीयू के आरोपों पर जवाब दिए जा रहे हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने बड़ी बात कह डाली बिहार में भी जेडीयू के विधायक टूटेंगे।
नीतीश कुमार के भाजपा से गठबंधन तोड़ने के निर्णय से मणिपुर JDU में विद्रोह ।मणिपुर,अरुणांचल JDU मुक्त। pic.twitter.com/mk2A6cvHE8
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 3, 2022
सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पूर्व संध्या पर जेडीयू की मणिपुर इकाई में विद्रोह हो गया। मणिपुर इकाई नीतीश कुमार के निर्णय से सहमत नहीं है जिस तरह उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया इसलिए उनके पांच विधायक विद्रोह कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मणिपुर जनता दल यूनाइटेड से मुक्त हो गया। कुछ दिन पहले ही अरुणाचल प्रदेश के भी एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार जी आपके इस निर्णय से जेडीयू के अंदर राज्य की अनेक इकाइयां सहमत नहीं हैं। विद्रोह आगे भी अनेक राज्यों में होने वाला है। अरुणाचल और मणिपुर ये दो राज्य जेडीयू से मुक्त हो गए हैं> आने वाले दिनों में लालू प्रसाद यादव आपकी पार्टी को तोड़कर बिहार को भी जेडीयू से मुक्त कर देंगे> बड़ी संख्या में विधायक आरजेडी में चले जायेंगे। कुछ लोग कांग्रेस में चले जाएंगे। कुछ लोग बीजेपी में आ जाएंगे। ललन सिंह कह रहे हैं कि जेडीयू के विधायकों को हमने खरीद लिया। ललन सिंह बताएं कि आपके विधायक क्या बिकाऊ हैं? ये बेबुनियाद है।