Sen your news articles to publish at [email protected]
Mission 2024: विपक्षी एकता को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। बिहार में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन की बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी।
Mission 2024: मुख्यमंत्री नीतीश तीन दिन के दौरे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे। शाम को सीएम नीतीश ने राहुल गांधी से मुलाकात की। बिहार में कांग्रेस मर्थित महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी। राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश ने पत्रकारों से कोई बात नहीं की।
Mission 2024: इस बीच बिहार में कांग्रेस और बाद में आरजेडी के साथ गठबंधन सरकार में 4 बार मंत्री रह चुके बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर दुबे ने राहुल गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात के पहले कहा है कि विपक्षी गठबंधन में पीएम कैंडीडेट के पद पर सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस का दावा बनता है।
Mission 2024: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार को दिल्ली दौरे पर जाने से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) से मुलाकात की। लालू से मिलने के लिए नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे।
Mission 2024: इस दौरान मुलाकात के बाद नीतीश कुमार जब बाहर आए तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। बात हो गई है अब दिल्ली जाएंगे।
मीडिया ने जब सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि अंदर लालू प्रसाद यादव से उनकी क्या बातचीत हुई। इस पर जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बातचीत क्या हम लोग तो एक ही विचार के हैं। हम लोगों की आपस का राय एक ही है। इन्हीं सब चीजों के लिए हम भी दिल्ली जा रहे हैं। वहीं मुलाकात भी होगी। नीतीश कुमार ने यह भी कहा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिलेंगे।