Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar Politics:बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को लगातार बड़े-बड़े झटके देते जा रही है। पहले तो बीजेपी ने मणिपुर में जेडीयू के विधायकों को अपने साथ कर लिया और अब दमन-दीव में भी ऐसा ही झटका दे दिया है। इस राज्य में तो जेडीयू का पूरा दल और कई पंचायत सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जेडीयू के अलावा बीजेपी ने आरजेडी को भी बड़ा झटका दे डाला है।
पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आरजेडी के पूर्व प्रदेश महासचिव अजीत यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने अजीत यादव समेत उनके सैकड़ों समर्थकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी है। जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का बीजेपी में शामिल होना बीजेपी की लोकप्रियता को दर्शाता है।
अजीत यादव ने कहा कि अब उनका लालू यादव और तेजस्वी यादव से मोहभंग हो चुका है। डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जिला पार्षद के पद पर रहते हुए अजीत यादव ने नवादा जिले में अपनी अलग पहचान बनाई है। अजीत यादव के बीजेपी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का अपमान किया है इस अपमान का बदला जनता उनसे जरुर लेगी।