Sen your news articles to publish at [email protected]
SADHU BEATEN: यूपी के साधुओं की महाराष्ट्र में धुनाई
SADHU BEATEN: महाराष्ट्र में बच्चा चोर समझ कर उत्तर प्रदेश के मथुरा से आए 4 साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ में पता चला कि साधु वास्तव में उत्तर प्रदेश में एक ‘अखाड़े’ के सदस्य थे।
SADHU BEATEN: महाराष्ट्र में आए दिन साधुओं से मारपीट की घटना बढ़ती ही जा रही है। मामला है सांगली का जहां ग्रामीणों ने ‘बच्चा चोर’ समझ कर 4 साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना मंगलवार की है। पुलिस के अनुसार चारों साधु उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं और कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि साधुओं ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
SADHU BEATEN: यह घटना सांगली के जाट तहसील के लवंगा गांव की है, जब उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार साधु एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से मंदिर पंढरपुर की ओर जा रहे थे। वे सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को यात्रा फिर से शुरू करते समय, उन्होंने एक लड़के से दिशा-निर्देश मांगा। इससे कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं। इसके बाद कुछ ग्रामीण गाड़ी से उतार कर साधुओं के ऊपर लाठी-डंडे बरसाने लगे। वहीं पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ में पाया कि साधु वास्तव में उत्तर प्रदेश के एक ‘अखाड़े’ के सदस्य थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रास्ते से जाते वक्त वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत में एक दूसरे की स्थानीय भाषा नहीं समझ पाने के कारण मामला बिगड़ा और स्थानीय लोगों ने साधुओं की पिटाई कर दी।
SADHU BEATEN: बता दें कि महाराष्ट्र में साधुओं के साथ अत्याचार की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 2020 में पालघर के गढ़चिंचाले गांव में भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर दो साधुओं की हत्या कर दी थी।