Sen your news articles to publish at [email protected]
Amrit Pal Singh Issue: खालिस्तानी समर्थक अमृत पाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लंदन में भारतीय हाई कमीशन में तोड़फोड़ की गई। सैंकड़ों की संख्या में खालिस्तान समर्थक ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर जमा हुए। इतना ही नहीं वो बिल्डिंग में घुसे और तिरंगा उतार दिया।
खालिस्तान समर्थकों के हाथ में खालिस्तानी झंडा और अमृत पाल सिंह के पोस्टर थे। पोस्टर्स पर लिखा, ‘फ्री अमृत पाल सिंह’ (अमृत पाल सिंह को आजाद करो), ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ ( हमें न्याय चाहिए ) और ‘वी स्टैंड विथ अमृत पाल सिंह’ (हम अमृत पाल के साथ हैं)। एक शख्स को ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ कहते हुए भी सुना गया। उधर, भारत ने इस पर सख्त एतराज जताया और दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस को तलब किया।
दरअसल, अजनाला थाने पर हमले के आरोपी अमृत पाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने तीन दिन से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चला रखा है। पुलिस ने अब तक अमृत पाल के 34 और साथियों समेत 114 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरे सूबे में फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं। वहीं अमृत पाल के समर्थकों ने दावा किया कि उसे देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया।
Amrit Pal Singh Issue: वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों को नारेबाजी करते हुए भी सुना जा सकता है। वो भारत सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। लंदन में स्थित भारतीय हाई कमीशन के बाहर हुए हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, घटना के बाद भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने इसकी निंदा की। उन्होंने कहा- यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। मैं ब्रिटेन में भारतीय हाई कमीशन के लोगों और परिसर में हुए हंगामे की निंदा करता हूं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा- उम्मीद करते हैं ब्रिटिश सरकार इस मामले में जल्द गिरफ्तारी करेगी। हंगामे के दौरान भारतीय हाई कमिशन में ब्रिटिश सिक्योरिटी नहीं थी। मंत्रालय ने इस पर भी स्पष्टीकरण मांगा है।
Amrit Pal Singh Issue: पंजाब पुलिस की शुरुआती इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, अमृत पाल का नाम अवतार सिंह खंडा के साथ जुड़ रहा है। अतवार सिंह खंडा पाकिस्तान में छिपकर बैठे बब्बर खालसा के प्रमुख परमजीत सिंह पम्मा का खास है और ‘बब्बर खालसा यूके’ को ऑपरेट करता है।
वहीं पुलिस को इनपुट मिले हैं कि बब्बर खालसा इन दिनों प्रोजेक्ट K2 पर काम कर रहा है। इसके तहत कश्मीर में भड़काऊ गतिविधियों के साथ-साथ पंजाब में एक बार फिर से खालिस्तान मूवमेंट खड़ी करने की प्लानिंग है। पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट को दोबारा जिंदा करने के मकसद से ही बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख परमजीत सिंह पम्मा और अवतार सिंह खंडा ने अमृतपाल को पंजाब भेजा था।
खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृत पाल की अगुआई में उसके हजारों समर्थकों ने 23 फरवरी 2023 को अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इनके हाथों में बंदूकें और तलवारें थीं। ये लोग अमृत पाल के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। हमले से दबाव में आई पंजाब पुलिस को लवप्रीत सिंह तूफान को रिहा करने का ऐलान करना पड़ा था।
अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दूसरे दिन भी राज्य में अभियान छेड़े हुए है। इधर, जालंधर रेंज के DIG स्वप्न शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमृतपाल के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन का खुलासा किया। ऐसे में अब इस केस में NIA की एंट्री हो सकती है।